*युवा अधिवक्ता अभिषेक सक्सेना के आकस्मिक निधन पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने रखा रखा 2 मिनट का मौन, दी श्रद्धांजलि
हापुड़। 10 अप्रैल दिन सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने युवा अधिवक्ता अभिषेक सक्सेना के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने कहा हैं कि अभिषेक के आकस्मिक निधन पर उन्हें गहरा आघात लगा हैं। उन्होंने कहा हैं कि अभिषेक स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग थे और रोजाना उनके जिम सेंटर में जिम करने के लिए आते थे। उनका व्यवहार लोगों के प्रति काफी मिलनसार और बेहद सौम्य था। अभिषेक के अचानक जाने से उनके जिम केंद्र में खाली खाली पन सा रह गया हैं। आपको बता दें कि युवा अधिवक्ता अभिषेक सक्सेना का रविवार को हृदयाघात के चलते निधन हो गया था। रात उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान विक्की शर्मा, बिशन सिंह गुड्डू, जिम ट्रेनर दिव्यांश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
5 Comments