युवक पर युवती को घर से जेवरात व नकदी लेकर भगा ले जानें का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना देहात के एक ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री 20 जुलाई की सुबह से लापता है । अश्वनी निवासी ग्राम ददायरा का रहने वाला है। आज सुबह अश्वनी पुत्र जोनी हमारे घर के आस पास घूम रहा था । कुछ देर बाद उसकी पुत्री घर से गायब थी। हमने काफी तलाश कि लेकिन नही मिली फिर हमने अपने घर की तलाशी ली तो घर मे रखे रुपये व सोने व चांदी की पांच चीज गायब मिली। जिसमे 19500 सौ रुपये, एक सोने की अंगूठी, एक नाक की नथ, एक जोड़ी कानों के कुन्डल, एक मंगल सूत्र व पैरो की एक जोड़ी पायजेब गायब मिली । पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री अशवनी के साथ चली गयी है । जिसमें लड़के के भाई प्रसांत, लड़के की मां व अनिल की मिलीभगत है । पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही थाना देहात प्रभारी आशीष पुण्डीर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।