News
युवक को लोन का झांसा देकर 1.30 लाख हड़पे,एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक युवक से एक प्राइवेट फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारियों पर लोन दिलवानें के नाम पर 1.50 लाख रुपयें हड़पने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के
मोहल्ला गढ़ी निवासी शारुख ने बताया कि लोन दिलाने के नाम पर उसके पास हापुड़ से एक.फाईनैंस कम्पनी के कर्मचारियों का फोन आया और उन्होंने बातों में फंसाकर उससे डेढ़ लाख रुपयें ठग लिए और लोन भी नहीं करवाया।
पीड़ित ने हापुड़ के सराय बसारत अली निवासी शाहिद फारूकी, आकिल, सलीम, मोहसिन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
4 Comments