मौहल्लेंवासियों को डरानें वालें छिपकली जैसी आकृति का जन्तु पकड़ा,लोगों ने ली राहत
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
हापुड़ के मौहल्ला कलेक्टर गंज में शनिवार को हनुमान मंदिर के निकट छिपकली जैसा एक बड़ा जन्तु को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। जिससे मौहल्लेंवासियों ने राहत की सांस ली । मामलें का वीड़ियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के कलेक्टर गंज में दो सप्ताह पूर्व को जानवर छिपकली जैसा बड़ा जन्तु नजर आया। मौहल्लेंवासियों उसे पकड़नें को दौड़ें,तो वह मंदिर के बराबर में मकान में घुस गया था । जिसे देख बच्चें भी डर गए । इससे पूर्व भी मॉनिटर लिज़ार्ट जैसी आकृति वाली इस छिपकली को मौहल्लें में लोगों ने देखा था। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही था।
मौहल्लेंवासियों ने प्रशासन व वन विभाग से उसे पकड़नें की मांग की थी।
शनिवार को क्षेत्रीय सभासद शशि मुंजाल की मदद से वन विभाग ने उसे पकड़ लिया। जिससे बच्चों व मौहल्लेंवासियों ने राहत की सांस ली है।
7 Comments