मोबाइल के बहानें सब्जी विक्रेता से बाईकसवार ने की लूट,हुआ फरार
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में बाईकसवार बदमाश ने मोबाइल फोन दिखानें के नाम पर सब्जी विक्रेता से 65 हजार रूपयें लूटकर फरार हो गया। घटना की तहरीर थानें में दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार आवास विकास निवासी एक सब्जी शरीफ सब्जी का ठेला लगाता हैं। दोपहर के समय एक बाईकसवार ठेले पर सब्जी लेने के लिए रुका और बातों-बातों में उससे मोबाइल फोन मांग लिया। युवक की बातों में आकर पीड़ित ने जेब से मोबाइल फोन निकालने का प्रयास किया, तभी बदमाश ने उसकी जेब में रखे करीब 65 हजार रुपये झपट लिए और फरार हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
7 Comments