मुख्यमंत्री योगी की सभा के चलते 5 मई शुक्रवार को बंद रहेंगे जनपद के समस्त स्कूल-कालेज
हापुड़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव का प्रचार करने के लिए दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। शनिवार को जिले के सभी स्कूल अपने समय पर खुलेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद हापुड़ में 5 मई को अागमन कार्यक्रम निर्धारित है।
मुख्यमंत्री श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कालेज के प्रागण में जनसभा को सुबह 11:50 बजे संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री की सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पांच मई को जनपद के समस्त उच्च शिक्षण संस्थान / राजकीय / अशासकीय वित्त पोषित / वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय / संस्कृत माध्यमिक विद्यालय / उत्तर प्रदेश मदरसा विद्यालय, सी.बी.एस.ई. आई.सी.एस.ई विद्यालय. परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक संस्थान / विद्यालय बन्द रहेंगे तथा उक्त सभी प्रकार के संस्थान / विद्यालय छह मई को यथावत खुलेंगे।
8 Comments