मारपीट व पथराव में 19 लोग गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम भमैड़ा में हुए विवाद में मारपीट,पथराव की घटना में 19 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। थानाध्यक्ष सतेन्द्र प्रकाश ने बताया कि गढ़ दिनों भमैड़ा गांव में हुई मारपीट व पथराव में नामदर्ज 19 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें बाबूगढ़ के भमैड़ा निवासी मुस्तकीम पुत्र नन्नू , रहीश पुत्र शकी, इमामुद्दीन पुत्र वहीद, कमरुद्दीन पुत्र शकी , वजीर पुत्र शकी , नवाब पुत्र जमशेद, जिन्ना पुत्र मिर्जा , फुरकान पुत्र वाजिद, रमजानी पुत्र मो० अली, अफरोज पुत्र बहाब निवासी , बाबर पुत्र वकील , फकरुद्दीन पुत्र जान मो० व वकील पुत्र उम्मेद अली, गालिब पुत्र मिर्जा , इन्तजार पुत्र उम्मेद अली , इरशाद पुत्र उम्मेद अली,खलील पुत्र मो० अली वसीम पुत्र इस्तकार , सलमान पुत्र जमील, फुरकान पुत्र वाजिद, रमजानी पुत्र मो० अली , अफरोज पुत्र बहाब , बाबर पुत्र वकील , फकरुद्दीन पुत्र जान मो० ,वकील पुत्र उम्मेद अली हैं।
9 Comments