मानवता : असहाय बुजुर्ग महिला को कप्तान ने अपनी गाड़ी में बैठाकर छोड़ा, महिला थानाध्यक्ष ने प्यास से बिलखते बच्चों को पिलाया पानी
मानवता : असहाय बुजुर्ग महिला को कप्तान ने अपनी गाड़ी में बैठाकर छोड़ा, महिला थानाध्यक्ष ने प्यास से बिलखते बच्चों को पिलाया पानी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर में चल रही कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आई एक बुजुर्ग महिला को ना चल पानें पर कप्तान ने अपनी गाड़ी में बैठाकर कथास्थल तक छोड़ा, वहीं महिला थानाध्यक्ष ने प्यास से रो रहे बच्चों को पानी मंगवाकर पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ स्थित जेएम एस कालेज के बराबर में चल रही
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में जाने के लिए बाहर से आई एक बुजुर्ग महिला चल ना पाने के कारण सड़क पर बैठी थी, तभी एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह की निगाह बुजुर्ग महिला पर पड़ी और उन्होंने महिला से बात कर अपनी गाड़ी में बैठाकर कथा स्थल तक छोड़ दिया।
उधर लोगों की सुरक्षा में तैनात हापुड़ महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने पानी की वजह से रोते बिलखते हुए छोटे से बच्चे को देखा तो, तुरंत पानी मंगाया और पिलाया। महिला थाना प्रभारी अरुणा राय का फर्ज ओर मानवता दोनों एक साथ पूरा किया।