माध्यमिक विद्यालयों में भी होगा कायाकल्प: अलका अग्रवाल
हापुड़।
सिंभावली खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और राजकीय इंटर कालेजों का कायाकल्प किया जाएगा। विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए शासन ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना शुरू की है। इसके तहत विद्यालयों में आवश्यकताओं का आंकलन करते हुए सुधार किया जाएगा।
अलका अग्रवाल ने बताया कि जिले में 58 इंटर कालेज हैं। इनमें से कुछ विद्यालय अच्छी स्थिति में हैं तो बहुत से विद्यालयों की हालत खस्ता है। शासन ने बदहाल राजकीय व माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधारने की योजना बनाई है। इसके लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि राजकीय विद्यालयों की दशा को सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना शुरू हो रही है।
इससे विद्यालयों की कमियों को दूर कराने का प्रयास होगा। योजना के तहत विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, नवीन कक्ष का निर्माण, प्रयोगशाला, खेल मैदान, ओपन जिम, बैडमिंटन व वालीबाल कोर्ट की स्थापना, बाउंड्रीवाल निर्माण, बहुउद्देशीय हाल, साइकिल स्टैंड, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, सौर ऊर्जा संयंत्र व रेनवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था होगी।
10 Comments