माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
हापुड़़।
गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर माघ पूर्णिमा पर दिल्ली, हरियाणा, एनसीआर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ दान-पुण्य किया।
जानकारी के अनुसार रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली प्रांतों के श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान आरंभ किया। श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ स्नान किया।
स्नान के बाद गंगा तट पर पुरोहितों ने भगवान सत्यनारायण की कथा सुनी। मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया।
पंडित विष्णु नागर ने बताया कि
हिंदू धर्म में माघ महीने को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। पांचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को माघ पूर्णिमा कहा जाता है । माघ के महीने में देवता पृथ्वी पर निवास करते हैं. माघ पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने से व्यक्ति पाप मुक्त होकर स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है.
माघ पूर्णिमा पर खुद भगवान विष्णु गंगाजल में वास करते हैं इसलिए इस दिन गंगा स्नान का खास महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगाजल के स्पर्श मात्र से शरीर के सारे रोग दूर हो जाते हैं. सारे पापों का नाश जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
6 Comments