महिलाओं ने मनाया होलीत्सव ,जमकर किया नृत्य
हापुड़। समाजसेवा का कार्य कर रही महिलाओं के एक समूह के तत्वावधान में पीएस गार्डन में होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर भजनों पर नृत्य कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
समाजसेवी सिमरन गोयल ने कहा कि भगवान कृष्ण योगेश्वर थे।श्रीकृष्ण ने कहा है कि योग वह विधि है जिससे हम चेतना को शुद्ध करते हैं।
पारल जिंदल, रेखा , मनीषा
ने कहा कृष्ण सर्व शक्तिमान हैं सर्वव्यापी हैं।
ज्योति, ममता, बबीता ने कहा गीता के अध्ययन से हमें जिंदगी के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन मिलता है।
मोनिका , कीर्ति , श्रेया, दक्षिता, यासू व कियारा ने कहा कि जैसे मोर पंख में विविध रंग हैं उसी प्रकार हमारे जीवन भी विविध रंगों से पूर्ण होना चाहिए।
इस अवसर पर ललित
Like this:
Like Loading...

लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम ने मनाया होलीत्सव ,जमकर किया नृत्य हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ सुप्रीम के तत्वावधान में यहां आज रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कृष्ण बने रोहित ने भजनों पर नृत्य करके बरसाने और ब्रज की याद…

हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान में हरियाली तीज का पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । परिषद की अध्यक्ष डॉ आराधना बाजपेयी ने कहा सावन मास के वन- उपवन-में मन भी हरित होता है,और इसी के मध्य में आता है हरियाली तीज महोत्सव। श्रीमती बाजपेई ने कहा…

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां आज महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया । इस अवसर पर समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सिमरन गोयल एवं पारुल जिंदल को सम्मानित किया गया । संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा…
Follow Us