महिला शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को म हिला शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञॉपन
हापुड़। महिला शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष जयश्री व जिला महामंत्री डॉ सुमन रानी अग्रवाल ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया।
उ.प्र. महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष जय श्री व महामंत्री डॉ सुमन रानी अग्रवाल द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहां गया है की करोना काल में कई शिक्षकों की करोना से मृत्यु हुई है ,ऐसा होने से इन शिक्षकों के माता-पिता पत्नी बच्चे का भविष्य अंधकार में हो गया है जिसके लिए विभाग ग्रेजुएटी के लिए निर्धारित मापदंड व विधिक अनुमान ने नियमों के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों को सेवाकाल समाधि के अनुरूप ग्रेजुएटी प्रदान की जाए। जिससे कि दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को प्राप्त ग्रेजुएटी इस कठिन समय में सहारा बनकर काम आए। जिसके लिए शीघ्र शासनादेश जारी किया जाए ,ताकि इन पीड़ित परिवारों कि कुछ मदद हो सकें।
5 Comments