News
महिला मंगल दल ने किया पोलियो के लिए हुए टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं का सर्वे
हापुड़़/गढ़मुक्तेश्वर।
युवा कल्याण विभाग व महिला मंगल दल ने ग्राम मानक चौक, में पोलियो टीकाकरण के लिए सर्वे कराया। गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम मानक चौक में युवा कल्याण विभाग मंगल दल ब्लॉक अध्यक्ष दीपांशी गौतम ग्राम मानक चौक, विकास खंड गढ़ मुक्तेश्वर, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश, एवं मंगल दल के सदस्यों ने आशाओं और सहायिकाओं के साथ मिलकर पोलियो के लिए हुए टीकाकरण का सर्वे किया । इसकी के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के लिए भी सर्वे किया ।
इस अभियान में आशा माया, सहायिका उर्मिला, सुनीता, महिला मंगल दल की अध्यक्ष दीपांशी गौतम, कोषाध्यक्ष अंशु गौतम , मंत्री नैना चौधरी, और दल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
7 Comments