महिला ने लगाया दूसरे समुदाय के युवकों पर मारपीट व लूट का आरोप ,दी तहरीर
महिला ने लगाया दूसरे समुदाय के युवकों पर मारपीट व लूट का आरोप ,दी तहरीर
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों से घर में घुसकर मारपीट व सोने के जेवरात लूटने के आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव हिम्मत नगर दहपा निवासी सुंदरलाल की पत्नी मनीषा घर में अकेली थी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले उमरद्दीन अपने साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए और गलें से मंगलसूत्र, कानों से कुंडल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। जाते जाते जान से मारने की धमकी दी। जिसकी तहरीर थाने में दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।