महिला की हत्या का खुलासा, प्रेमप्रसंग को लेकर प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, गिरफ्तार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पांच दिन पूर्व हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके कब्जें से महिला व उसके पति का पर्स व कागजात बरामद किए। महिला की हत्या प्रेमप्रसंग व संबंधों के खुलासे के चलते की गई थी।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ ओम प्रकाश की पुत्री ममता (35) की शादी मेरठ निवासी व शामली में तैनात कांस्टेबल शिवकुमार के साथ हुई थी।
गत् तीन सितम्बर शनिवार को ममता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के अंदर फर्श पर पड़ा थी। हत्या की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर सिपाही शिवकुमार को हिरासत में ले लिया था। परिजनों ने शिवकुमार पर हत्या का आरोप लगाया है।
बाबूगढ़ पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और उससे मृतका व उसके पति का पर्स तथा दोनों पर्स में रखे कागजात, एटीएम कार्ड बरामद किए।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि आरोपी प्रदीप ने प्रेम प्रसंग के खुलासे के डर से महिला की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
6 Comments