News
महिला की की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली की एक महिला की पिलखुवा में उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के ग्राम खेड़ा निवासी अंकुर दिल्ली में रहनें वाली पूनम के साथ प्रेम चल रहा था।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि अंकुर ने रविवार सुबह उसे हावल में मिलनें के लिए बुलाया था। अंकुर को शक था कि पूनम के कहीं ओर भी चक्कर में चल रहा था। जिसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी ने प्रेमिका की हत्या कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम को भेज दिया और आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।