महिला अधिवक्ता पर एफआईआर के विरोध में अधिवक्ताओं ने छठे दिन भी रहे हड़ताल पर
हापुड़। हरियाणा पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता से मारपीट व दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करनें की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कचहरी गेट पर जोरदार प्रदर्शन कर छठे दिन भी हड़ताल पर रहे। पुलिसकर्मियों को कचहरी में प्रवेश नहीं करने दिया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एनुल हक का और सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच बैठक हुई थी। जिसमें हरियाणा पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और महिला अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक दोनों मांग पूरी नहीं होने सकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोनों मांग पूरी नहीं होती तो अधिवक्ता आंदोलन को उग्र करेंगे। जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।
अधिवक्ताओं को आरोप है कि हरियाणा पुलिस ने पिछले दिनों महिला अधिवक्ता मोनिका सिद्धू के घर जाकर उनके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया है। अधिवक्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि हरियाणा पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मौके पर संजय कंसल, ठाकुर गजेंद्र सिंह चौहाल विशाल अग्रवाल, पुरुषोत्तम वर्मा, सन्नी त्यागी रमेश चंद्रा समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।
3 Comments