News
मकान में चोरों ने की लाखों के जेवरात व नगदी चोरी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/12/Screenshot_2022-12-03-11-56-34-486_com.google.android.googlequicksearchbox2-300x204.jpg?resize=300%2C204&ssl=1)
हापुड़। थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव में नवनिर्मित मकान में चोरों ने घर में घुसकर लाखों के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव सपनावत मे निवासी विकास कुमार ने बताया कि मसूरी गुलावठी मार्ग पर उन्होंने मकान का निर्माण करवाया है। वर्तमान में वह गांव के अंदर अपने पुराने मकान में रह रहे हैं। सभी सामान को नए मकान में शिफ्ट कर दिया था। बीती रात चोरों ने मकान पर धावा बोलते हुए घर में रखी अलमारी से एक सोने की अंगूठी, एक चेन और 20 हजार नकदी चोरी कर ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह जादौन ने बताया है कि जल्द की घटना का खुलासा किया जाएगा।
10 Comments