मकान में अवैध रूप से चल रहे लिंग परीक्षण का हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने किया भंडाफोड़, महिला सहित तीन गिरफ्तार, अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप बरामद

मकान में अवैध रूप से चल रहे लिंग परीक्षण का हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने किया भंडाफोड़, महिला सहित तीन गिरफ्तार, अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप बरामद
हापुड़। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते जिलें में अवैध रूप से लिंग परीक्षण का धंधा जोरों पर चल रहा है। इसका खुलासा हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने गढ़ में एक मकान में चल रहे अवैध लिंग परीक्षण का भंडाफोड़ कर महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप बरामद
हापुड़ स्वास्थ्य विभाग के पोसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि गुरुग्राम, हरियाणा की सिविल सर्जन को सूचना मिली थी कि हरियाणा के बल्लभगढ़ के मोहल्ला मोहना निवासी दुर्गेश देवी अपने साथी कोमल गिरि निवासी बुलंदशहर के माध्यम से हरियाणा राज्य की गर्भवती महिलाओं का लिंग परीक्षण हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कराती है।
इस खेल का पर्दाफाश करने के लिए हरियाणा से डॉ सुमित धनकड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इसमें डिकॉय तैयार किया गया, गर्भवती महिला ने उक्त जालसाजों से संपर्क किया। उनसे 40 हजार रुपये मांग गए। पैसा मिलने पर दुर्गेश देवी और कोमल गिरि काल्पनिक दंपतों को लेकर गढ़ के मोहल्ला राजीव नगर के मकान में पहुंच गए।
वहां, नितिन उर्फ राहुल ने महिला का अवैध रूप से धूण लिंग जांच की। गर्भस्थ शिशु के लिंग की भी जानकारी दे दी थी।
इशारा मिलते ही टीम ने दुर्गेश, कोमल गिरि, नितिन उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नकदी भी बरामद हुई है, साथ ही मशीन भी जब्त की गई। चाइनीज मशीन से कर रहे लिंग परीक्षण: लिंग परीक्षण के लिए चाइनीज मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। यह मशीन आसानी से छुपायी जा सकती है। लैपटॉप पर लिंग की पहचान हो जाती है।