मकान की खरीद व बेचने के नाम पर दंपत्ति ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर से की 32.89 लाख की ठगी
मकान की खरीद व बेचने के नाम पर दंपत्ति ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर से की 32.89 लाख की ठगी
हापुड़। सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक ने जरौठी रोड की गीता कालोनी निवासी दंपती के खिलाफ उधार लेकर व मकान की खरीद फरोख्त के माध्यम से लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक राजेश कुमार तेवतिया ने अर्चना कौशिक व उसके पति वरुण कौशिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वरुण कौशिक ने एक अक्तूबर 2018 से अप्रैल 2019 के बीच 32.89 लाख व्यवसाय के लिए उधार लिए थे। वरुण कौशिक ने 29 मार्च 2019 को मिथलेश कुमारी से खरीदवाया। जिसकी रजिस्ट्री व अन्य दस्तावेज उन्होंने वरुण के पास ही इस उद्देश्य से रख दिए कि वह इसे मुनाफे के साथ इस प्लाट को आगे बेच देगा। लेकिन वरुण कौशिक ने यह प्लाट नितिन, अभिषेक पन्नालाल अग्रवाल व कमलेश अग्रवाल को मुनाफे के साथ भेज दिया और मेरी पत्नी रेखा तेवतिया से इकरारनामा साइन कराकर सारी रकम अपने पास ही रख ली। प्लाट खरीदने वालों ने इस प्लॉट पर मकान बनाने के लिए कैनरा बैंक से 25 लाख का लोन भी ले लिया। आरोपियों ने इस प्लाट का मुनाफा भी अपने पास ही रख लिया। दंपती से रुपया मांगने पर आरोपियों ने रुपये देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत एसपी से की गई।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।