मंदिर जा रही बहनों के साथ मनचलों ने की छेड़छाड़,विरोध करने पर पिता के साथ की मारपीट,मौत,पांच आरोपी गिरफ्तार
मंदिर जा रही बहनों के साथ मनचलों ने की छेड़छाड़,विरोध करने पर पिता के साथ की मारपीट,मौत,पांच आरोपी गिरफ्तार
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए मनचलों ने मंदिर जा रही दो बहनों के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर पिता के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार को गांव की ही दो बहनें मंदिर में पूजा करने जा रही थी, रास्ते में गांव के ही गुड्डू और सोनू ने जबरन युवती का हाथ पकड़ा और खींचने लगा। शोर सुनाकर पीडिता की छोटी बहन वहां पहुंची और विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। मंदिर से लौटकर पीड़िता ने परिजन को घटना के बारे में जानकारी दी।
पीड़िता के पिता ने आरोपियों युवकों से इसका विरोध किया तो उन्होंने घर में घुसकर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला करते हुए पीड़िता के पिता पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में घायल को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के भाई ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।