भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में 17 व 18 सितम्बर 21 को बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होन के कारण स्थिति गंभरी हो चुकी है। प्रदेश भर में हुई बारिश और अगले 24 घंटे तक बारिश होने के मौसम विभाग के अलर्ट के लिए चलते 17 व 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल कालेज बंद रखने का आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किया है।19 को रविवार है, ऐसे में स्कूल सोमवार को खुलेंगे।
गुरुवार की शाम जारी किए गए आदेश के अनुसार भारी बारिश के मद्देनजर राज्य भर के सभी स्कूल और कॉलेज कल एक दिन के लिए बंद रहेंगे। ये आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी किया गया।
बंगाल की खाडी से उठे चक्रवाती तूफान के बाद यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।
8 Comments