हापुड़। मंगलवार को गाजियाबाद के जेके इंटरनेशन कॉलेज में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में एआईसीसी के सदस्य व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रदीप नरवाल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी पहुंचे। इस दौरान पश्चिमी जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जनपदों हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद सहित कई जनपदों से कांग्रेस पदाधिकारी बैठक में पहुंचे।
इसी बीच हापुड़ जनपद से भी कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने बैठक में पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में “भारत जोड़ो यात्रा” यूपी में जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रवेश करने जा रही हैं। जिसे सफल बनाना हर कांग्रेसी की जिम्मेदारी हैं। राहुल गांधी जी की यात्रा इस समय राजस्थान के अलवर में हैं और जनवरी माह में यूपी में पहुंचेगी।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने आश्वासन दिलाते हुए कहा हैं कि जनपद हापुड़ से भारी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” में पहुंचेंगे और उसे सफल बनाएंगे। इसके लिए शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर बैठकें की जाएंगी और लोगों को यात्रा में जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ प्रदेश महासचिव व जनपद गाजियाबाद के प्रभारी बदरुद्दीन कुरैशी, कांग्रेसी व पीसीसी अरविंद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी, सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, वाई के शर्मा, डॉक्टर वीसी शर्मा, गौरव गर्ग, राहुल शर्मा, सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष निसार खान, विक्की शर्मा, भरतलाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहें.!
6 Comments