fbpx
ATMS College of Education
News

भाजपा सरकार में भू माफियाओं को जड़ से उखाड़ा-देवेन्द्र चौधरी


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा कि 2017 से पहले भू माफियाओं का कब्जा था गुंडागर्दी अपने चरम पर पहुंच गई थी भाजपा सरकार में भू माफियाओं जड़ से उखाड़ने का काम किया है तथा गुंडागर्दी पर भी बहुत हद तक लगाम लगाए जा चुका है ।
बृहस्पतिवार को हुई जिला कार्यसमिति की बैठक
भाजपा प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर आज जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी सम्मलित हुए।
देवेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन उत्तर प्रदेश में स्थापित किया है जिसका सबसे बड़ा उधारण हैं कि 404000 भर्तियां प्रदेश सरकार ने की हैं और आज तक कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप सामने नहीं आया है जबकि दूसरी सरकारों में नौकरी के रेट तय हो जाते थे बिना रिश्वत दी नौकरियां नहीं लगती थी व नौकरी लगने के उपरांत भ्रष्टाचार प्रकरण सामने आता था युवाओं को रोजगार देने मे msme के तहत उनका अपना रोजगार दिलाने के लिए सहायता की आज मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि अंतोदय कार्ड धारक जो 400000 परिवार हैं उनको 1 वर्ष में 5 लाख का इलाज मुफ्त दिया जाएगा गांवों को सशक्त बनाने के लिए चार हजार करोड़ का पैकेज की घोषणा की है । जिसमें 58189 ग्राम सचिवालय बनाए जाएंगे।
स्टेट हाईवे अबे बात की जाए तो 4 साल में 241 पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 295 बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे 544 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस वे का काम बहुत आगे तक जा चुका है भाजपा ने सभी वर्गों और समाज का ख्याल करते हुए कार्य किया है।
जिला प्रभारी सुनीता दयाल ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार प्रदेश भाई है तब से भाजपा ने ऐसी-ऐसी स्थानों पर बिजली व पानी भेजने का काम किया है जिसमे कि आज तक किसी सरकार ने उन क्षेत्रों के बारे में सोचा नहीं था पूर्वांचल में बुंदेलखंड में ऐसे बहुत से इलाके आते हैं जहां पर बिजली व पानी की एक बहुत बड़ी समस्या निवारण हुआ है अब सरकार ने यह संकल्प लिया है कि सभी गांव में टंकी लगाकर स्वच्छ पेयजल व्यवस्था हो गांव के प्रति घर में पानी की टंकी हो आने वाले समय में संगठन की द्रष्टि से स्वास्थ वालंटियर बनने जा रहे हैं जिसमें एक सेक्टर में एक महिला कार्यकर्ता व एक पुरुष कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को निभाएंगे यह तीसरी लहर के आने की संभावना को मध्य नजर रखते हुए संगठन का प्रमुख कार्यहै ।
कार्यक्रम का समापन करते हुए जिलाध्यक्ष मैं उमेश राणा ने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा रह ही नहीं गया है इसलिए वह बौखला ते हुए कुछ भी निरर्थक बातें करता रहता है जिस प्रकार भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने आत्मनिर्भर होते हुए टीका बनाया विपक्ष ने इस मैं भी नकारात्मक राजनीति दिखाते हुए कहा कि यह ठीक नहीं लगवाना है इससे बहुत प्रकार के नुकसान है और सभी जानते हैं की किस प्रकार समाजवादी पार्टी के मुखिया उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने टीका लगवाने के लिए मना किया और बाद में खुदी टीका लगवा लिया इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र प्रदेश सरकार वे प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी इस कार्य कर रही है कार्यक्रम अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने की कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मोहन सिंह ने किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ,ब्लाक प्रमुख ममता तोमर ,क्षेत्रीय मंत्री कविता मादरे ,पायल गुप्ता ,संगीता मित्तल, लता राघव, संतोष सिसोदिया ,जिला महामंत्री श्यामदिर त्यागी ,पुनीत गोयल, जिला उपाध्यक्ष नरेश तोमर, राजेश शर्मा ,राजीव सिरोही, डॉ शिव कुमार ,जिला मंत्री पिंकी त्यागी ,डॉ नीलम सिंह, स्वाति गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय त्यागी ,अशोक पाल, देहात मंडल अध्यक्ष दिनेश त्यागी, बाबू गढ़ मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह ,हापुड़ उतरी व दक्षिण नगर मंडल अध्यक्ष विनीत दीवान, प्रवीण सिंघल, ललितमोदी ,पिलखुवा नगर अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, डॉ सोनू तोमर, नवीन तोमर ,संजय तोमर, शिव ओम तोमर व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page