भाजपा का मूलमंत्र जनता की निःस्वार्थ सेवा-बीजेपी प्रवक्ता- अवनीश त्यागी,हेल्थ कैम्पों के माध्यम से कर रहे हैं सेवा- डॉ.हिमानी अग्रवाल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
यूपी भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि देश में एकमात्र पार्टी ऐसी हैं,जो राजनीति के अलावा सेवा भाव से कार्य कर रही हैं।भाजपा संगठन का मूलमंत्र जनता की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना ही उद्देश्य हैं,जिसमें कोई राजनीतिक नहीं होती हैं।
प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ग्राम असौड़ा में वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्यागी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में रिकॉर्ड तोड़ विकास के कार्य हुए हैं। जनता की हर प्रकार से सेवा की हैं।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. हिमानी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कोरोना काल से ही जनता की सेवा कर रही है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से जनता की सेवा कर रहे हैं। ग्राम असौड़ा में आज स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया गया ।
इस मौकें पर विधायक डॉ.सरोजनी अग्रवाल, डा.पराग शर्मा, दुष्यंत त्यागी,राहुल त्यागी आदि मौजूद थे।
6 Comments