ब्राह्मण महासभा हापुड़ महिला विंग की अध्यक्ष आराधना वाजपेयी, सचिव पारुल शर्मा व छवि भारद्वाज कोषाध्यक्ष नियुक्त, मिली शुभकामनाएं
हापुड(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रेलवे रोड स्थित आर. के. प्लाजा में ब्राह्मण महासभा हापुड़ महिला विंग की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से डा. आराधना बाजपेई को अध्यक्ष पारुल शर्मा को सचिव एवम् छवि भारद्वाज को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
डा. प्रेमलता तिवारी उपाध्यक्ष,डा. मधुबाला गौड़ उपाध्यक्ष,मंजू त्यागी उपाध्यक्ष,पूनम शर्मा मीडिया प्रभारी, राखी शर्मा सह कोषाध्यक्ष,एवम् रश्मि शर्मा को सह सचिव मनोनीत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष डा. आराधना बाजपेई ने सभी पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की कि सभी पदाधिकारी लगन समर्पण एवम् निष्ठा के साथ कार्य करते हुए संस्था को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। सचिव पारुल शर्मा एवम् कोषाध्यक्ष छवि भारद्वाज ने कहा कि जो जिम्मेदारी संस्था ने उन्हें सौंपी है उसे से पूर्ण मनोयोग के साथ करते हुए नया आयाम स्थापित करेंगी। डा. प्रेमलता तिवारी,मंजू त्यागी, मधुबाला गौड़, राखी शर्मा,पूनम शर्मा रश्मि शर्मा,डा. मीनू शर्मा,संगीता शर्मा,क्षमा शर्मा ने पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया।
7 Comments