fbpx
News

राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में पहले दिन हापुड़ के बच्चों ने जीतें 3 स्वर्ण, 2 कस्य पदक, हापुड़ का नाम किया रोशन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सहारनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में पहले दिन हापुड़ के बच्चों ने 3 स्वर्ण, 2 कस्य पदक जीतकर हापुड़ का नाम रोशन किया। जूड़ों एसोशिएशन ने विजेताओं को बंधाईयां दी।

हापुड़ जूडो एसोसिएशन के सचिव व अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी आशुतोष दास ने बताया की डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर के जूडो हॉल में आयोजित सब जूनियर व कैडेट राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, कानपुर, मुजफ्फरनगर, झांसी, सहारनपुर छात्रावास, बुलंदशहर, हापुड़, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज, इटावा, कानपुर देहात, प्रयागराज, मथुरा, अंबेडकरनगर और फिरोजाबाद की टीमों के 250 खिलाड़ियों प्रतिभाग कर रहे।

. हापुड़ जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनप्रीत खैरा ने बताया की सब जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप के उद्घाटन दिन हापुड़ के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 2 कस्य पदक हापुड़ के नाम किये।
.. हापुड़ जूडो एसोसिएशन के कोच सुबोध यादव ने कहा की इस चैंपियनशिप के दौरान चयन ट्रायल भी होगा जिसमें यू.पी. स्टेट सब जूनियर और कैडेट जूडो टीम जो आगामी राष्ट्रीय सब जूनियर और कैडेट जूडो चैंपियनशिप चंडीगढ़ (पंजाब) में 07 से 13 नवंबर 2021 तक चैंपियनशिप में भाग लेगी। समस्त जूडो एशोसिएशन हापुड़ व समस्त हापुड़ वाशियों ने इस शुरुवाती जीत की बधाई दी।
राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में विजय खिलाड़ियों को डॉ सुदर्शन त्यागी डॉ विकास अग्रवाल डॉ विपिन गुप्ता डॉ नीलम सिंह रामकुमार त्यागी पंकज अग्रवाल विशाल मित्तल एस के रंधावा रविंद्र गुर्जर राजेंद्र गुर्जर तरुण आहूजा पुनीत शर्मा अरुण त्यागी संजीव त्यागी जैश्री दास मनीषा गुप्ता सुनील तोमर योगेन्द्र त्यागी सतेंद्र कुमार ललित कुमार आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page