बैंक में रूपये जमा करने के नाम पर बुजुर्ग से दो लाख रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0011.webp?fit=1128%2C984&ssl=1)
बैंक में रूपये जमा करने के नाम पर बुजुर्ग से दो लाख रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
हापुड़ ।बाबूगढ़ थाना पुलिस ने गांव लुखराड़ा निवासी बुजुर्ग महिला से बैंक में रुपये जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी से 2.05 लाख रुपये हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता व उनकी टीम ने आरोपी मनीष पाल निवासी गांव लुखराड़ा जो वर्तमान में मेरठ के मोहल्ला जागृति विहार में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने उसे बछलौता अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी गांव काकोड़ी स्थित इंडियन बैंक का बैंक मित्र था। उसने अपने ही गांव की बुजुर्ग महिला गोरी से बैंक में रुपये जमा कराने के नाम पर 1.65 लाख रुपये व 40 हजार रुपये की फर्जी एफडीआर बनाकर हड़प लिए थे। आरोपी अपनी पत्नी चंचल व जीजा हरीपाल निवासी गांव हसनपुर हाफिजपुर के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला को बैंक की फर्जी मुहर लगी रसीदें भी देता था। सीओ ने बताया कि आरोपी ने अभी कितने और लोगों से रुपये हड़पे हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।