News
बैंक में रुपयें जमा करवानें गए व्यापारी से हुई 40 हजार की ठगी
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में बैंक में रूपयें जमा करवानें गए एक व्यापारी से दो ठगों ने अपनी बातों में उलझाकर 40 हजार रूपयें से भरा बैंग ठग फरार हो गए।
पिलखुवा के मोहल्ला नौरंगपुरी निवासी हिमांशु शर्मा ने बताया कि गत मंगलवार को वह अपने चाचा शिवराज सिंह ने खाता में 40 हजार रुपये जमा कराने के लिए नगर में स्थित इंडियन बैंक की शाखा गया था। बैंक परिसर के अंदर जब रुपये जमा करने की पर्ची भरने लगा, तभी दो युवक उसके पास आकर सहायता करने लगे। आरोप है कि व्यापारी को बातों में भ्रमित कर थैला में रखे लेकर फरार हो गया।
4 Comments