बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यशाला का आयोजन
हापुड़।
भारतीय जनता पार्टी के प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर आज बूथ सक्तीकरण अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में मयंक गोयल प्रभारी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ का जो मैनेजमेंट से ही सारे चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित होती है अगर हमारा बूथ मजबूत है तो हम किसी भी प्रकार के चुनाव को अपने प्रबंधन से जीत सकते हैं यदि हमारा बूथ ही मजबूत नहीं है तो हमारा चुनाव जीतना संदेयात्मक हो जाता है एक-एक कार्यकर्ता को बूथ पर लगातार कार्य करना है वोटर लिस्ट का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है वह भी करना और जो वोट नहीं है उनको समाप्त करवा करके अधिक से अधिक नई वोट बनवाना है और भी अभियान है उसमें भी हमें पूरी तारक मेहनत से कार्य करना है जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि सेवा पवाड़ा प्रारंभ हो चुका है यह 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें हमें अधिक से अधिक आम जन को इसका लाभ पहुंचाना है उनको यह बताना है कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ने यह आदेश किया है की आम जन की बीमारियों की जांच की जाएगी अस्पतालों में और यदि उन्हें कोई बीमारी इस बीच पाई जाती है चाहे वह छोटी बीमारी हो या गंभीर हो उसका इलाज पूर्ण रूप से सरकार द्वारा किया जाएगा अनेकों योजनाएं लाभप्रद की आमजन के लिए चल रही है हमें जनता को उनके विषय में जागरूक करना है और उन्हें वह लाभ दिलवाने जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमें 2024 का चुनाव जीतना है तो हमें यह जनता को बताना होगा की किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक आम आदमी की सरकार है गरीबों की शोषितों की वंचितों की सरकार है जो सब वर्गों का ख्याल रखती है इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र कुमार जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी पुनीत गोयल मोहन सिंह यशपाल सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष राज सुंदर तेवतिया जिला कोषाध्यक्ष कपिल एस एम जिला मंत्री राजीव सिरोही राहुल उपाध्याय जगदीश प्रधान अनिरुद्ध कस्तला ललित मोदी दिनेश त्यागी प्रवीण सिंघल विनीत दीवान नरेश तोमर डा सोनू ठाकुर बिशन तोमर राजीव शर्मा शिवओम तोमर व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।