fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

बुद्धवार 27 जुलाई से जनपद के बेसिक स्कूल का समय बदला,सुबह 8 से 2 बजें तक खुलेगें स्कूल

हापुड़। जनपद में बेसिक स्कूलों के समय का शासन ने समय में परिवर्तन किया है।बुद्धवार 27 जुलाई से जनपद के बेसिक स्कूल सुबह 8 से 2 बजें तक खुलेगें।

बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि
कक्षा एक से आठवीं तक के परिषदीय व मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च
गर्मी कम होने प्राथमिक विद्यालय अब के कारण बदला सुबह 8 से दोपहर 2 गया समय बजे के बीच खुलेंगे।

उन्होंने बताया कि अभी तक ये सुबह 7:30 से दोपहर 1.30 बजे के बीच खुल रहे थे। अब 30 सितंबर तक सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के बीच ही विद्यालय खुलेंगे। इस दौरान प्रार्थना सभा का समय सुबह 8 से 8:15 बजे के बीच व मध्यावकाश का समय सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच होगा। बाकी समय में पठन-पाठन व अन्य गतिविधियां होंगी। सितंबर के बाद 1 अक्तूबर से 31 मार्च तक विद्यालय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे के बीच खुलेंगे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

3 Comments

  1. Pingback: เน็ต ais
  2. Pingback: ผลบอล

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page