बीएसएफ से रिटायर्ड दरोगा को मृत दिखा हड़पा प्लॉट

बीएसएफ से रिटायर्ड दरोगा को
मृत दिखा हड़पा प्लॉट
हापुड़। थाना हाफिजपुर के गांव सादिकपुर निवासी सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी को कागजों में मृत दिखाकर रिश्तेदार ने उनका प्लॉट हड़प लिया। बुजुर्ग ने डीएम से इसकी शिकायत की। मामले में डीएम ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं।
सेवानिवृत्त एसआई रामप्रकाश ने बताया कि वह बीएसएफ से रिटायर हो चुके हैं। उनके चार पुत्र हैं। कुछ लोगों के कहने पर उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति को चारों बेटों में बांट दिया था। जबकि, नौकरी के दौरान मिले वेतन और अन्य जमा पूंजी से एक प्लॉट खरीदा। इस बीच एक रिश्तेदार ने लेखपाल से साठगांठ कर ली और उन्हें कागजों में मृत दिखा दिया। यहां तक कि उनके प्लॉट आदि पर कब्जा कर लिया। मामले में लेखपाल से कई बार शिकायत की, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है। इस पर बुजुर्ग रोने लगे। डीएम ने एसडीएम को फोन कर पीड़ित की शिकायत भेजी और जांच कर रिपोर्ट मांगी है।