बिजली विभाग का कमाल: अधिवक्ता के घर का बिल 26 हजार का भेजा,की शिकायत
हापुड़ ।
बिजली विभाग द्वारा लगातार उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। उपभोक्ता गजेन्द्र कुमार त्यागी (एडवोकेट) निवासी तगासराय अकाउंट आईडी 6831874000 का विद्युत बिल सर्दियों के महीने दिसंबर जनवरी जिसमें हीटर चलते हैं तब ज्यादा से ज्यादा आठ से नौ हजार रुपए का आता है, परंतु फरवरी माह जिसमें विद्युत लोड सबसे कम रहता है, बिजली विभाग द्वारा इस माह का बिल छब्बीस हजार चार सौ अस्सी रुपए का बनाकर भेज दिया है जबकि पिछला कोई बकाया बाकि उपभोक्ता का नही था। विभाग के मीटर रीडर द्वारा बिल बनाते वक्त स्वीकार किया गया कि बिल बनने में कुछ टेक्निकल एरर हो गई है और जल्द ही ये बिल ठीक करा दिया जाएगा। परंतु बिल ठीक नहीं किया गया और अब विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करने पर जवाब मिल रहा है कि ये बिल जमा करना ही होगा।
7 Comments