बाईकसवार बदमाशों ने वॉक कर रहे दुकानदार से लूटा मोबाइल
August 19, 2022
11 557 Less than a minute
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में बाईकसवार बदमाशों ने वॉक कर रहे दुकानदार से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने थानें में तहरीर देकर पुलिस से मोबाइल बरामद करनें की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के कलेक्टर गंज निवासी राजीव चुग कि रेवती कुंज में साहिब स्टेशनरी के नाम से दुकान है।
गुरुवार रात वह अपने साथी व उघमी धीरज चुग सोनू के साथ फ्री गंज रोड़ पर पैदल ही मोबाइल पर बात करते हुए घूम रहे थे,तभी बाईकसवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल झपट कर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पहुंच तहरीर देकर पुलिस से मोबाइल बरामद करनें की मांग की है।
हापुड़।थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवें रोड़ पर अपने घर लौट रहे एक स्टूडेंट से बाईकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूटकर फरार हो गया।घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवें रोड़ पर शिवपुरी निवासी योगेश गोस्वामी एलएलबी के स्टूडेंट हैं।वेमेरठ से परीक्षा देकर घर लौट रहा था।शिवपुरी…
हापुड़ निवासी बीटेक छात्रा से बाईकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूट ,ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा हापुड़ हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक छात्रा को गाजियाबाद में ऑटो में बैठकर घर लौटते समय बाईकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया ,विरोध करनें पर छात्रा को सड़क पर…
हापुड़ निवासी बीटेक छात्रा से बाईकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूट ,ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा हापुड़ हापुड़ थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक छात्रा को गाजियाबाद में ऑटो में बैठकर घर लौटते समय बाईकसवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया ,विरोध करनें पर छात्रा को सड़क पर…
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651
11 Comments