News
बाईकसवार बदमाशों ने वॉक कर रहे दुकानदार से लूटा मोबाइल
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-19-12-57-44-949_com.google.android.apps_.photos2-300x152.jpg?resize=300%2C152&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में बाईकसवार बदमाशों ने वॉक कर रहे दुकानदार से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने थानें में तहरीर देकर पुलिस से मोबाइल बरामद करनें की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के कलेक्टर गंज निवासी राजीव चुग कि रेवती कुंज में साहिब स्टेशनरी के नाम से दुकान है।
गुरुवार रात वह अपने साथी व उघमी धीरज चुग सोनू के साथ फ्री गंज रोड़ पर पैदल ही मोबाइल पर बात करते हुए घूम रहे थे,तभी बाईकसवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल झपट कर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पहुंच तहरीर देकर पुलिस से मोबाइल बरामद करनें की मांग की है।
8 Comments