News
बहन के दो लाख रुपए लेकर भाई हुआ फरार
बहन के दो लाख रुपए लेकर भाई हुआ फरार
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक महिला का मुंह बुला भाई उधार के दो लाख रूपए लेकर फरार हो गया।
जनपद रामपुर निवासी जुलैखा ने बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी युवक उनका परिचित है, जिसे वह भाई की तरह स्नेह करती हैं। युवक अक्सर उनके घर आता रहता है। दो माह पहले युवक ने उनसे दो लाख रुपये उधार लिए थे। जिन्हें 16 जनवरी को लौटाने के लिए कहा था। महिला ने बताया कि 16 जनवरी को उसने युवक को कॉल की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। जिसके बाद उसे काफी तलाश भी किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। उसके घर का ताला भी बंद है।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्योराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।