News
बबली त्यागी अटल गौरव सम्मान से सम्मानित,मिली बंधाईया

हापुड़। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेनें वाली हापुड़ की समाज सेवी बबली त्यागी को अटल फाउंडेशन ने दिल्ली में
अटल गौरव सम्मान से सम्मानित किया। जिससे लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।

दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जंयती पर अटल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पणा सिंह ने बवली त्यागी को राष्ट्रीय स्तर व क्षेत्रीय स्तर पर सामाजिक कार्यों के लिए अटल गौरव समान देकर किया सम्मानित किया ।
सम्मान मिलने पर समाजसेवी बबली त्यागी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है । मैं पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी से समाजसेवा करती रहूगी ।अटल जी हमारे प्रेरणा स्रोत थे, है ओर आगे भी रहेंगे।
