बदमाश दिनदहाड़े डीएम कार्यालय की कर्मचारी से कानों के कुंडल लेकर हुआ फरार , पुलिस तलाश में जुटी
हापुड़। बदमाश ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट जा रही डीएम कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी से टप्पलबाजी कर कानों के कुंडल लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौकें पर पहुंच आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ तहसील के सरकारी क्वार्टर में रहनें वाली कुसुमलता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी डीएम आफिस में तैनात हैं।
शनिवार को वह ड्यूटी के लिए कलेक्ट्रेट जा रही थी, तभी डीएम आफिस के पास एक बदमाश ने टप्पलबाजी कर उनके कानों के कुंडल फरार हो गया।
कलेक्ट्रेट पहुंच पीड़िता ने अन्य कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। जिससे कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी।