बच्चों को वितरित की खाघ सामग्री व पुस्तकें
हापुड़़। 1008 श्री श्री शांतिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस. एवं नववर्षे के उपलक्ष में महिला जैन मिलन सुमति द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शिवा प्राथमिक पाठशाला हापुड़ में. बैठने के लिए दरी मल्टीपरपज 2 बुक्शेल्फ कुछ किताबें एवं मूंगफली रेवड़ी चिप्स आदि का वितरण कर बच्चों के साथ खुशियां बांटी गई।
सुभाष गर्ग (गर्ग हैंडलूम) द्वारा दरी का सहयोग किया गया।अरिहंत फर्निचर द्वारा बच्चों को किताबे दी गई।
बच्चों ने सुंदर कविताएं भी सुनाई एवं उन्हें पुरस्कृत किया गया
आगे भी प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे ही सेवा कार्य करते रहें
संस्था की अध्यक्ष नीतू जैन द्वारा जीवन मैं आदर्श मूल्यों को अपनाने पर विचार व्यक्त कर सफलता प्राप्त करते के मूल मंत्र बता बच्चों को प्रोत्साहित किया गया
बच्चों से प्रश्नोत्तर कर पुरस्कृत भी किया गया
अध्यक्ष नीतू जैन मंत्री शिल्पी जैन कोषाध्यक्ष भावना जैन सह मंत्री श्वेता जैन उपाध्यक्ष सरोज जैन एवं सभी कर्मठ सदस्य रितिका जैन कविता जैन वसुधा जैन ममता जैन एवं श्रीमती अलका गर्ग, शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल, नीतू नांरग, सरला, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।
7 Comments