Entertainment
फ्लाइट से लेकर द वाइफ तक, अगले हफ्ते रिलीज होंगी कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज
बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अगले हफ्ते तीन बड़ी फिल्मों की भिड़ंत देखने को मिलेगी. मुंबई सागा (Mumbai Saga), संदीप और पिंकी फरार (Sandeep aur pinky Faraar) और फ्लाइट (Flight) 19 मार्च को रिलीज हो रही हैं. द वाइफ (The Wife) भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है.
7 Comments