फाईल पास करवाने के नाम पर स्कूल संचालक व बीजेपी नेता पर 3.8 लाख हड़पने का आरोप,दी तहरीर
फाईल पास करवाने के नाम पर स्कूल संचालक व बीजेपी नेता पर 3.8 लाख हड़पने का आरोप,दी तहरीर
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने स्कूल संचालक व बीजेपी नेता पर
फाईल पास करवाने के नाम पर
3.8 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
हापुड़ क्षेत्र के गांव सलाई निवासी कासिम ने बताया कि उनकी फाइल चकबंदी विभाग में चल रही है। उनकी मुलाकात सिंभावली क्षेत्र निवासी भाजपा नेता से हुई। आरोपी ने फाइल पास कराने के नाम पर उनसे चार लाख रुपये मांगे, उन्होंने आरोपी को तीन लाख 80 हजार रुपये सिंभावली में स्थित उसके स्कूल में जाकर दे दिए। आरोपी ने दो माह का समय लिया, लेकिन उसका काम नहीं हुआ। जिसके बाद उसने आरोपी से अपने रुपयों का तकादा किया, तो उसने लौटाने से इन्कार कर दिया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में जांच के निर्देश दिए गए हैं।