News
फांउडेशन ने की शवों के अंतिम संस्कार को नि ःशुल्क लकड़ी की व्यवस्था
हापुड़ (ताराचंद)।
कोरोना काल में शवों के अंतिम संस्कार के प्रमुख तीर्थनगरी ब्रजघाट में मची लकड़ी की लूट के बाद एक संस्था ने आगे आकर शवों के अंतिम संस्कार को निःशुल्क लकड़ियों की व्यवस्था की हैं।
जानकारी के अनुसार गत् माह कोरोना काल में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए तीर्थनगरी ब्रजघाट पर लकड़ियों के लिए मारामारी मच गई थी। दुकानदारों ने भी जमकर पीड़ित परिवारों को लूटकर खूब धन एकत्र किया और मौकें का फायदा उठाया।
हालात ठीक होते ही ब्रजघाट पर
समाजसेवी संस्था श्री संतोषी बाबा फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों के लिए दाहसंस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी देनें की व्यवस्था शुरू की हैं।
4 Comments