फ़र्जी मामलें में एफआईआर दर्ज करवानें की धमकी देकर व्यापारियों का शोषण करनें वालें दो अधिकारियों को पुलिस ने भेजा जेल
हापुड़। पिलखुवा पुलिस ने धोखाधड़ के मामले में इंडियन ऑयल कंपनी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली करोल बाग निवासी राजू सक्सेना इंडियन ऑयल कंपनी में तेल जांच अधिकारी है, उसी कंपनी में अष्टभुजा पांडे, विनोद तिवारी समेत अन्य कर्मी दिल्ली और हरियाण प्रदेश के तेल जांच अधिकारी है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाजियाबाद, पिलखुवा समेत अन्य कई जगह इंडियन ऑयल के अलावा अन्य कंपनियों के तेल जांच करने की धमकी देकर व्यापारियों का शोषण किया और कई थानों में केस दर्ज कराए।
मामले का खुलासा होने पर जनवरी माह में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अष्टभुजा पांडेय, विनोद तिवारी, दिलीप कुमार, गोपाल गौतम, रीवा नाथ, दीपक राय, विष्णु केकान, नितिन चेपडा, दुर्गेश, भोपाल और राजू गौड़ के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अष्टभुजा पांडेय और विनोद तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।