प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग,लाखों का नुक़सान
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में मौजूद लाखों रूपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार धौलाना के यूपीएसआईडीसी में अब्दुल की प्लास्टिक के दाना बनानें की फेक्ट्री हैं। जानकारी कि रविवार को सुबह फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में रखें सामान ने आग पकड़ ली। आग लगते देख फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर भागकर बाहर निकल आएं और थोड़ी ही देर में फैक्ट्री में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौकें पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।