प्राधिकरण ने जनपद में व्यवसायिक व आवासीय निर्माणों को किया सील,मचा हडक़ंप
हापुड़।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने हापुड़ विकास क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर विकसित किये आठ व्यावसायिक व आवासीय निर्माण सील किये। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माणकत्र्ताओं में हडक़ंप मच गया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ ने बताया कि बुलन्दशहर रोड पर आशियाना कालोनी में मुनाजिर द्वारा 100 वर्ग मीटर में दुकान,ग्राम ततारपुर में प्रताप सिंह द्वारा 1250 वर्ग मीटर में निर्माण,जसरूपनगर रोड पर विनीत कुमार 110 वर्ग मीटर में हाल,कमरे,ग्राम असौड़ा किठौर रोड पर अनीस चौधरी द्वारा 350 वर्ग मीटर में गोदाम,मेरठ रोड शहनाई फार्म हाउस के पीछे संजय बंसल द्वारा 440 वर्ग मीटर में गोदाम,ग्राम पटना वेद प्रकाश द्वारा 300 वर्ग मीटर में गोदाम,बुलन्दशहर रोड मोहल्ला शिवदयालपुरा में फरियाद त्यागी द्वारा 200 वर्ग मीटर में व्यवसायिक व छज्जूपुरा में रामपाल द्वारा 40 वर्ग मीटर में अवैध रूप से निर्मित किये गये कमरे को सील करने की कार्यवाही की गयी।