प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक द्वारा कक्षा 8 की छात्रा को किया गया प्रपोज
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ की नाबालिग छात्रा को शिक्षक ने प्रेम प्रस्ताव दे डाला। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ती है। विद्यालय में गाजियाबाद निवासी शशिकांत गणित पढ़ाता है। आरोप है कि 25 जनवरी को शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपी ने बृहस्पतिवार को दोस्ती करने के लिए प्रपोज कर डाला। पीडि़ता ने शिक्षक के हरकत की जानकारी परिजनों को दी।
सीओ सिटी अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि आरोपी शिक्षक शशिकांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी के आदेश पर वे खुद जांच कर रहे हैं। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
7 Comments