प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी का शव जली अवस्था में मिला
गैंस लीक होने से आग लगने की सम्भावना
एनबीटी न्यूज हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जली हुई अवस्था में कमरें से पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव दहपा में प्राचीन शिव मंदिर में इन्द्र नाथ उर्फ छोटे (70) पुजारी के रूप में थे। शनिवार देर शाम मंदिर परिसर में बने आवासीय कमरे में पुजारी का शव जली अवस्था में पुलिस को पड़ा मिला।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि
मंदिर के पुजारी का कमरे में जला हुआ शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। प्रथम दृष्टया गैस लीक होने के कारण आग लगना प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है
2 Comments