प्रभारी मंत्री ने किया जनपद में पहला ऑक्सीजन उत्पादन संयन्त्र का उद्घाटन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जिला अस्पताल पर 500 एल०पी०एम० क्षमता का ऑक्सीजन उत्पादन संयन्त्र का उद्घाटन प्रभारी मंत्री संदीप सिंह के किया और
आशा – संगिनीयों को कोविड- 19 महामारी से 0-18 वर्ष तक के बच्चों के बचाव हेतु उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करायीं गयी औषधि-किट का वितरण किया गया। इन औषधि किटस का वितरण कोविड-19 के लक्षणों वाले बच्चों के लिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बच्चों की आयु अनुसार किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय पर 40 शैयया युक्त कोविड-19 पिडियाट्रिक इन्टेन्सिव केयर यूनिट का भी उद्घाटन किया गया।प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जनपद में कोविड-19 से बचाव हेतु चलाये जा रहे 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों को टीकाकरण की सुविधा पहुॅचाने के लिये विशेष प्रयास किये जायें तथा सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी सुविधाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें। साथ ही जनपद वासियों से निवेदन किया कि सरकारी योजनाओं का यथोचित लाभ अवश्य प्राप्त करें।
जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़ पर ऑक्सीजन उत्पादन संयन्त्र स्थापित होने से अब इस संस्थान पर बाहरी श्रोतो पर आश्रित नही रहना पडेगा।
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि जनपद हापुड मे इस संयन्त्र के अतिरिक्त 250 एल०पी०एम० क्षमता के 5 अन्य संयन्त्र भी क्रियाशील होने की अवस्था में पहुंच रहे है। ऑक्सीजन उत्पादन संयन्त्र स्थापित करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अब से पहले जनपद में संचालित किसी भी सरकारी चिकित्सा संस्थान में ऑक्सीजन उत्पादन संयन्त्र स्थापित नही था। माह जुलाई तक छः ऑक्सीजन उत्पादन संयन्त्र सरकारी चिकित्सा संस्थानों में स्थापित कर दिये जायेगें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रेखा शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हापुड़, धौलाना सिखेडा व पिलखुवा पर भी 12 शैयया युक्त पिडियाट्रिक केयर यूनिट संचालित की जा रही है तथा कोविड-19 की संभावित तृतीय लहर को देखते हुये 28 जून से चिकित्साधिकारियों व पैरामेडिकल स्टॉफ हेतु विशेष 2 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है, प्रशिक्षण उपरान्त ये लोग ब्लॉक स्तर पर समस्त ए०एन०एम०, आशाओं, आंगनवाडियों तथा निगरानी समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे ।
4 Comments