प्रभारी मंत्री कपिल देव के नेतृत्व में हापुड़ में जिला योजना बैठक होगी
168 करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
हापुड़ में जिला योजना की बैठक में 168 करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव रखे जायेंगे। कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री कपिल देव की अध्यक्षता में बैठक होगी। लेकिन प्रत्येक वर्ष बजट के अभाव में विकास कार्य आधे ही हो पाते हैं।
हापुड़ की पहली जिला योजना की बैठक में वर्ष 2013-14 में जिले के विकास के लिए 65.12 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार किए गए थे। लेकिन इस प्रस्तावित धनराशि में से 16.71 करोड़ रुपये ही मिल पाए। इसके बाद वर्ष 2014-15 में आयोजित बैठक में 65.12 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ, जिनमें से जिले को कुल 27 करोड़ रुपये ही मिल पाए। यही हाल आगामी वर्षों में भी रहा। कुल मिलाकर जिले को प्रस्तावित बजट का आधे से भी कम मिल पाया। ऐसी स्थिति में जिले के विकास कार्य अधूरे ही रहे।
वित्तीय वर्ष 2021-22 की जिला योजना की बैठक में 168.23 करोड़ के प्रस्तावों के सापेक्ष 98.39 करोड़ रुपये की धनराशि ही अवमुक्त की गई थी। हालांकि यह धनराशि पिछले कुछ वर्षों में अवमुक्त की गई धनराशि से अधिक रही। कुल 58.48 प्रतिशत अवमुक्त इस धनराशि में से 99.34 प्रतिशत धनराशि को विभिन्न कार्यों में खर्च कर लिया गया।
इस बार भी विभिन्न विभागों से कार्ययोजना के अनुसार 168.23 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रभारी मंत्री कपिल देव बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।
6 Comments