News
पैशनर्स को परिचय पत्र किए वितरित
हापुड़।
जनपद में मुख्य कोषागारी ने बुधवार को पैशनर्स के परिचय पत्र वितरित किए।
मुख्य कोषागारी ने वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान के
जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ,जिला उपाध्यक्ष कटार सिंह को परिचय पत्र वितरण किए।
इस मौके पर विभाग के सहायक लेखाकार रवि कुमार एवं ॠषि कुमार, जिला संरक्षक राजेन्द्र गुर्जर, अनिल कुमार गुप्ता , स्मिता शर्मा आदि मौजूद थे।