fbpx
BreakingHapurNewsUttar Pradesh

जनपद में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन पर डीएम सख्त, माफियाओं से वसूला 6 लाख रुपए

जनपद में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन पर डीएम सख्त, माफियाओं से वसूला 6 लाख रुपए

हापुड़।‌ जनपद में हो रहे अवैध खनन पर डीएम की सख्ती के बाद अपर जिलाधिकारी / प्रभारी अधिकारी (खनन ) के आदेश 9 अगस्त से 7 सितंबर, 2023 तक उपखनिजों ( साधारण मिट्टी, बालू, गिट्टी स्टैंड स्टोन ) का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जांच की गयी। जांच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / आई एस टी पी/ ओवरलोड खनिजों का परिवहन करने वाले 25 वाहनों को एम चैक द्वारा ऑनलाइन चालान किया गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रॉयल्टी, खनिमुख मूल्य, जुर्माना लगाते हुए 6 लाख 10 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति की गयी हैं। जनपद मे अवेध खनन / परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किए जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page